Friday, January 18, 2019

Budget 2019: महिलाओं के लिए जेटली के पिटारे में क्‍या होगा?

लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश होने वाला है. मोदी सरकार के इस बजट से हर वर्ग के लोगों को उम्‍मीद है. वहीं 2018 के आम बजट को देखते हुए देश की महिलाओं के लिए भी अंतरिम बजट काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, बीते साल के आम बजट में कामकाजी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कई खास तोहफे दिए गए थे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार के अंतरिम बजट में महिलाओं के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं.

महिला सुरक्षा सबसे अहम

वैसे तो हर साल के आम बजट में मोदी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करती रही है लेकिन इस दिशा में अब भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. निर्भया फंड इस बार के अंतरिम बजट में महिलाओं की सार्वजनिक स्‍थल पर सुरक्षा पर फोकस होने की उम्‍मीद है. महिलाओं की उच्च शिक्षा सस्ती होने के अलावा नया कारोबार शुरू करने के लिए सस्ते ब्याज पर ऋण को लेकर भी अहम फैसला हो सकता है.

महिलाओं के इस्‍तेमाल की चीजों पर सरकार का विशेष ध्‍यान हो सकता है. बता दें कि महिलाओं के इस्‍तेमाल की चीजों पर जीएसटी काउंसिल ने राहत दे दी थी. बीते साल सैनेटरी पैड को जीएसटी के दायरे से बाहर रख दिया गया था तो वहीं कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट के जीएसटी स्‍लैब में भी कटौती की जा चुकी है. अगर कामकाजी महिलाओं के लिए बात करें तो उनकी आयकर की सीमा बढ़ाई जा सकती है.

नौकरीपेशा महि‍लाओं के लि‍ए स्‍पेशल था बजट

मोदी सरकार ने बजट 2018 में महिलाओं पर खास फोकस रखा था. बजट में कामकाजी महिलाओं को राहत देते हुए उनकी पीएफ मदद को पहले 3 साल 8 फीसदी करने का ऐलान किया. इससे पहले तक पुरुष और महिला दोनों के लिए यह मदद 12 फीसदी था. सरकार के इस फैसले के बाद कामकाजी महिलाओं की इन हैंड सैलरी में इजाफा हुआ.

इस फैसले का सबसे ज्‍यादा फायदा मध्‍यम वर्ग की महिलाओं को मिला.  वहीं पिछले बजट में ग्रामीण इलाकों की गरीब महिलाओं के लिए भी खास ऐलान किया गया था. बजट के दौरान वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्‍शन देने का ऐलान किया. पहले इस योजना के तहत करीब 5 करोड़ महिलाओं को ही यह सुविधा दिए जाने का लक्ष्‍य था. वहीं सरकार ने महिला स्‍वयं सहायता समूहों के लिए कर्ज के लक्ष्‍य को बढ़कार बढ़ाकर 75,000 करोड़ रुपये और महिलाओं की राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की राशि को बढ़ाकर 5 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा करने का भी ऐलान किया गया. 

2017 के बजट में क्‍या मिला था

2017 के बजट में महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट पर फोकस था. इसके लिए 1.84 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं के अकाउंट में सीधे 6,000 रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया गया था. वहीं सस्ता लोन देने के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक को 20,000 करोड़ की राशि देने की बात कही गई थी.

Thursday, January 10, 2019

शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख, सेंसेक्‍स 36,150 के स्‍तर पर

एशियाई बाजारों की सुस्‍ती और रुपये की गिरावट का असर देश के शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबार में देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे 57.08 अंकों की गिरावट के साथ 36,155.83 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 21.25 अंकों की कमजोरी के साथ 10,833.90 पर कारोबार करते देखे गए. इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.09 अंकों की मजबूती के साथ 36,258.00 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,859.35 पर खुला.टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, NTPC, यस बैंक, इंफोसिस, बजाज ऑटो और टाटा स्टील हैं.

ग्‍लोबली शेयर बाजार का हाल

बता दें कि चीन के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ खुले. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,543.85 पर और शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,442.70 पर खुला. वहीं अमेरिकी शेयर बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए.  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस 91.67 अंकों यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 23,879.12 पर रहा.  एसएंडपी 500 सूचकांक 10.55 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 2,584.96 पर रहा. जबकि नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 60.08 अंकों यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 6,957.08 पर रहा.

रुपये का हाल

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत पूरी तरह से सपाट हुई. रुपया बिना बदलाव के 70.46 के स्‍तर पर ही खुला है. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया कल 26 पैसे टूटकर 70.46 के स्तर पर बंद हुआ था.

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स  (GST) काउंसिल की 32वीं बैठक समाप्‍त हो चुकी है.  बैठक में छोटे कारोबारियों को राहत देने पर सहमति बनी है.कंपोजिशन स्कीम की सीमा 1 करोड़ से बढ़ाकर 1.5 करोड़ कर दी गई है. आसान भाषा में समझें तो अब डेढ़ करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले निर्माता को इस स्कीम का फायदा मिलेगा. नया नियम इस साल 1 अप्रैल से लागू होगा.

जीएसटी काउंसिल ने इसके अलावा जीएसटी के दायरे को बढ़ा दिया है. अभी 20 लाख रुपये तक टर्नओवर करने वाले कारोबारी जीएसटी के दायरे में आते थे  लेकिन अब 40 लाख टर्नओवर वाले जीएसटी के दायरे में आएंगे. छोटे राज्यों में जो लिमिट 10 लाख थी वो लिमिट 20 लाख रुपये कर दी गई है. इस तरह कई छोटे कारोबारी जीएसटी के दायरे से बाहर हो जाएंगे. अब इन छोटे कारोबारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन का झंझट नहीं रहेगा.

पीएम मोदी ने भी दिए थे संकेत
इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि उन्होंने जीएसटी  काउंसिल से 75 लाख रुपये सालाना तक का कारोबार करने वाले उद्यमों को जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन से छूट देने का आग्रह किया है. इसके अलावा मध्यम वर्ग के लिए बनने वाले घरों को जीएसटी के 5 प्रतिशत के दायरे में लाने का आग्रह किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बारे में फैसला करने का अधिकार उनके हाथ में नहीं है बल्कि जीएसटी काउंसिल के हाथ में है. सभी राज्य सरकारें इस परिषद की सदस्य है. उन सबको मिलकर इस बारे में निर्णय करना है. बता  दें कि जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक 22 दिसंबर को हुई थी. इस बैठक में 26 वस्तुओं व सेवाओं पर टैक्‍स की दर कम कर दी गई थी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में जीएसटी काउंसिल जनता के पक्ष में इस बात का ध्यान रखेगी.

Thursday, January 3, 2019

बेटा बन गया अपराधी तो मां ने सिखाया सबक, भिजवाया जेल

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने बेटे की हरकतों से तंग आकर उसे खुद पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, वो मां अपने बेटे की चोरी की आदत और बुरी संगति से बहुत परेशान रहती थी. आए दिन उसे शमिंदगी का सामना करना पड़ता था. बेटे को सही रास्ते पर लाने के लिए खुद उस मां ने उसे सलाखों के पीछे भिजवा दिया.

मामला भिलाई के गुरु घासीदास नगर का है. जहां गीता दुबे नामक महिला अपने बेटे और बेटी के साथ रहती है. वह मेहनत-मजदूरी करके अपना घर चलाती है. कुछ समय पहले ही उसने अपनी बेटी की शादी कर दी थी. अब वो और उसका 19 वर्षीय बेटा साथ रहते हैं.

बीमारी के कारण करीब पांच साल पहले गीता के पति की मौत हो गई थी. तभी से परिवार का बोझ उसके कंधों पर आ गया. वो सुबह काम पर निकल जाती है और देर शाम को लौटती है. इसी दौरान उसका बेटा सूरज अपराधी किस्म के कुछ लोगों के संपर्क में आ गया. जहां वो चोरी करना सीखा गया और नशा भी करने लगा.

गीता ने बेटे को कई बार प्यार से समझाया. नहीं माना तो उसकी पिटाई भी की. लेकिन वो नहीं माना. उसे नशे की लत लग गई. लाख कोशिशों के बाद भी जब सूरज सीधे रास्ते पर नहीं आया तो उसकी मां ने उसे जेल भिजवाने में ही भलाई समझी.

इसी कोशिश में वह पुलिस थाने जा पहुंची. पहले पुलिस ने उसे घरेलू मामले का हवाला देकर बहला दिया. लेकिन इसके बाद भी गीता नहीं मानी. उसने आला अधिकारियों को अपने बेटे की हरकतों से अवगत कराया. तब जाकर थाना पुलिस हरकत में आई और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

10,000 mAh Mi Power Bank 2i – शाओमी के पावर बैंक्स काफी शानदार होते हैं. लुक और फील भी अच्छी होती है, बिल्ड क्लॉलिटी भी सॉलिड है. इसकी कीमत 899 रुपये है और यह ब्लैक और रेड कलर में मिलता है. इसमें डुअल यूएसबी सपोर्ट दिया गया है और 2-Way क्विक चार्ज का ऑप्शन भी है. खास बात ये है कि ये हल्का है और पतला है. आपको बता दें कि इसकी असल क्षमता 6,500mAh की है कनवर्जन रेट 90% का है ऐसा कंपनी का दावा है.

यह प्रोडक्ट नया है और इसकी कीमत 249  रुपये है. इसमें पल्यूशन फिल्टर दिया गया है और यह पोर्टेबल इसे कहीं भी आसानी कैरी कर सकते हैं.

इसकी कीमत 699 रुपये है. आप सेल्फी लवर हैं तो ये आपके काम का साबित हो सकता है. यह हल्का है और पोर्टेबल है और इसका वजन 132 ग्राम है. इसे मोबाइल के साथ कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकते हैं. इसमे 3.5mm का ऑडियो जैक है और फिजिकल शटर बटन भी दिया गया है.

इसकी कीमत 249 रुपये है. ये माइक्रो यूएसबी टू टाइप सी कनेक्टर की तरह काम करता है. इससे आप चाहें तो फोन चार्ज करने के लिए यूज करें या डेटा ट्रांसफर करने के लिए. यह 100cm का है और कंपनी का दावा है कि केबल को 250D नायलन से प्रोटेक्ट किया गया है ताकि रफ यूज में भी न टूटे.

肺炎疫情:新冠病毒肆虐全球 伪劣假药趁机捞钱

新型冠状病毒肆虐全球,各地人们都在储备基本药品以备不时之需 唐宁街说, 色情性&肛交集合 因感染新冠病毒住院 色情性&肛交集合 并重症监护的 色情性&肛交集合 首相约翰逊当 色情性&肛交集合 地时间12日中午出院。 色情性&肛交集合 此前, 色情性&肛交集合 约逊发表声明,...